यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में 1 जून से शुरू हुई एडमिशन प्रोसेस

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली:  यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 1 जून यानी कि आज से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार मुंबई यूनिवर्सिटी की कट ऑफ हाई रह सकती है।

प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की शुरुआत 1 जून से हो जाएगी यूनिवर्सिटी ने मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीखों का एलान करते हुए बताया है कि पहली मेरिट लिस्ट 12 जून को और दूसरी मेरिट लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी। हालांकि अभी तीसरी और फाइनल मेरिट लिस्ट की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार CBSE और ICSE बोर्ड में स्टूडेंट्स के ज्यादा मार्क्स आने की वजह से कट ऑफ हाई रहने की उम्मीद जताई जा रही है।


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जय हिंद कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा है, ''इस साल जिन कोर्सेस में इन हाउस कोटा नहीं है वहां पर सीट के लिए मुकाबला कड़ा होगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News