12 वीं पास स्टूडेंट्स के लिए मुंबई विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई

Wednesday, May 29, 2019 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: 12 वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज ढूंढ़ने में बहुत ज्यादा परेशानी आती है। बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन ने हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट 12 वीं कक्षा 2019 के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब मुंबई विश्वविद्यालय ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया 29 मई यानी आज सुबह 11 बजे से शुरू हो रही है। जिन स्टूडेंट्स ने 12 की परीक्षा पास कर ली है वह इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के तैयार हो जाएं। यदि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करते समय किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

दाखिले के लिए नामांकन
दाखिले के लिए नामांकन 7 जून तक होगा और इसके बाद 13 जून तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। कॉलेजों द्वारा पहली मेरिट लिस्‍ट 13 जून को जारी होगी और दस्‍तावेजों का वेरिफिकेशन 14 जून को शुरू होगा। छात्रों को 15 से 17 जून के बीच फीस जमा करनी होगी, दूसरी मेरिट लिस्‍ट 17 जून को जारी होगी जबकि तीसरी और आखिरी मेरिट लिस्‍ट 20 जून को जारी होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन नामांकन के लिए अप्लाई
प्रवेश ऑनलाइन नामांकन के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट mum.digitaluniversity.ac पपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए के लिंक पर क्लिक करें
फिर तय करें कि Course में आपको किस विषय में दाखिला लेना है।
इसके लिए वही विषय चुनें जिसमें आपके नंबर सबसे अधिक आए हों, ध्यान रहे ये मुख्य विषय होंगे।

 

Riya bawa

Advertising