इंदिरा गांधी कला केंद्र में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए सुनहरा मौका, ये है तारीखें

Thursday, Mar 12, 2020 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली: शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेस करने वाले छात्रों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र सुनहरा मौका लेकर आया है। बता दें कि बीते दिन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेस के थर्ड बैच के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार यहां से कई महत्वपूर्ण शॉर्ट टर्म कोर्सेज कर सकते हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथ‍ि
इन कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथ‍ि 16 मार्च है। 

ये हैं जरूरी तारीखें 
शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत- 25 मार्च से 
परीक्षार्थी के प्रवेश संबंधी अधिसूचना-18 मार्च

शैक्षणिक योग्यता 
इंदिरा गांधी कला केंद्र में शॉर्ट टर्म कोर्सेस के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। 

शॉर्ट टर्म कोर्सेस की लिस्ट 
ये शॉर्ट टर्म कोर्सेस तीस-तीस सीटों वाले हैं। इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस में--- 
डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्म मेकिंग से लेकर स्क्रीन राइटिंग
लोक-साहित्य एवं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत
रिसर्च मेथडोलॉजी और भारतीय ज्ञान परंपराएं 

ऐसे करें अप्लाई 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  


  

Riya bawa

Advertising