इन इंस्टीट्यूट में मिल गया एडमिशन तो मिलेगा लाखों का पैकेज

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने 2018 के बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट हाल ही में जारी की है। NIRF इंडिया रैंकिंग 2018 को 9 कैटेगरी में जारी किया गया है। 


इनमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेज भी शामिल हैं। मैनेजमेंट कैटेगरी में IIMs टॉप में हैं।


इतना मिलता है पैकेज

- आईआईटी खड़गपुर के स्टूडेंट को 1.5 करोड़ का पैकेज ऑफर हो चुका है।


- आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट को 1.4 करोड़ का पैकेज 2017 में ऑफर हुआ।


- आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट को 2017 में 1.39 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ।

-आईआईएम अहमदाबाद का 2017 में मैक्सिमम पैकेज 53 लाख और एवरेज पैकेज 22 लाख 58 हजार रुपए रहा।

-आईआईएम बेंगलुरू का 2017 में मैक्सिमम पैकेज 52 लाख और एवरेज पैकेज 21 लाख 42 हजार रुपए रहा।

-आईआईएम कोलकाता का 2017 में मैक्सिमम पैकेज 87 लाख और डोमेस्टिक सैलरी 70 लाख रुपए रही।


-आईआईटी मुंबई का 2017 में मैक्सिमम पैकेज 71 लाख और डोमेस्टिक हाइएस्ट पैकेज 35 लाख रुपए रहा।


-आईआईएम कोझिकोड का 2016 में मैक्सिमम डोमेस्टिक ऑफर 37 लाख रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News