DU में एडमिशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, इन स्टेप्स को करें फॉलो

Friday, May 11, 2018 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए गुरुवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की तिथियां घोषित कर दीं। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 15 मई से पंजीकरण शुरू होंगे जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों व पीजी डिप्लोमा (साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ) के लिए 18 मई और एमफिल/पीएचडी के लिए 20 मई से पंजीकरण की शुरुआत होगी। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव के मुताबिक इस साल सभी पाठ्यक्रमों के लिए सभी वर्गों को आॅनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया और इसके बाद के चरणों के लिए सूचना बुलेटिन जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

-  DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिसके बाद नोटिफिकेशन के अनुसार सब्‍जेक्‍ट और कॉलेज पसंद करें।

- अगर आप ईसीए और स्‍पोर्ट्स कोटा से आवेदन करना चाहते हैं तो उसको सेलेक्‍ट करें।

- इसके बाद आपको DU UG Admission Portal पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साइनअप करना होगा। 

-  फिर आप डीयू एडमिशन पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड हो जाएंगे।

- रजिस्‍ट्रेशन के बाद सभी आठ सेक्‍शन में सही जानकारी भरें और सब्‍मिट करें।

- इसके बाद आपको आवेदन फीस जमा करनी होगी। इसे आप ऑनलाइन डिपोजिट कर सकते हैं।

- फॉर्म भरने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
 

pooja

Advertising