‘अभिरंग’ ने दिया स्वच्छता का सन्देश

Friday, Sep 28, 2018 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वच्छता के संदेश के साथ हिन्दू कॉलेज में हिंदी नाट्य संस्था ‘अभिरंग’ द्वारा एक नुक्कड़ नाटक खेला गया। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के सहयोग से हुए इस नाटक में सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य और नागरिक दायित्व बोध का सन्देश दिया गया था।

तीन छोटी-छोटी कहानियों का आधार लेकर अभिरंग के विद्यार्थी कलाकारों विनीत काण्डपाल, श्वेता, राहुल, ओशिमा, उषा, अजीत यादव, काजल साहू, विकाश मौर्या, अमित शाह, आशीष कुमार, सोनू कुमार, अमन पटेल, पीयूष मीणा, कमलेश और शुभम यादव ने विभिन्न भूमिकाओं में अपने प्रभावी अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। नाटक में लोकप्रिय फिल्मी गीतों के आधार पर सफाई का सन्देश देने वाले गीतों की पैरोडी को दर्शकों ने विशेष पसंद किया। रंगकर्मी और अभिनेता आशीष मोदी के निर्देशकीय सहयोग से मंचित इस नाटक को देखने के लिए कालेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंचन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ विजया सती, अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव, नेशनल केडेट कोर के डॉ हरींद्र कुमार, हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ रचना सिंह सहित अनेक शिक्षक भी उपस्थित थे।
 

pooja

Advertising