उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अनिवार्य होगा आधार नंबर

Friday, Nov 24, 2017 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को अब आधार नंबर देना होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद अगले वर्ष से इसे अनिवार्य करने की तैयारी कर रहा है।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने आज यहां बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा राज्य के विद्यालय में पढऩे वाले सभी बच्चों एवं शिक्षकों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे यह फायदा होगा कि सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति तथा अन्य योजनाओं का लाभ आधार कार्ड से लिंक कर सीधे उनके खाते में पहुंचाया जा सकेगा।  गौरतलब है कि उत्तराखंड में शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है।

Advertising