हर जोन में खुलेगा एक प्रतिभा विद्यालय : मनीष सिसोदिया

Thursday, Sep 13, 2018 - 09:39 AM (IST)

 नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने उत्तर-पूर्वी जिले को एक राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय का तोहफा दिया है। उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गौतमपुरी में एक राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली में यह 5वां प्रतिभा विद्यालय खुला है। साल 2005 से 2015 के बीच कोई भी प्रतिभा विद्यालय नहीं खुला। अब तक दिल्ली में 22 प्रतिभा विद्यालय खुल चुके हैं।  

 उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि हर जोन में कुछ विशेष स्ट्रीम वाले प्रतिभा विद्यालय खोले जाएं। मसलन,खेलों में प्रतिभा रखने वाले बच्चों को विद्यालय में अपने आप को निखारने का मौका मिले। इसी तरह आर्ट,कल्चर, म्यूजिक, थियेटर व एक्टिंग में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को इस तरह के स्ट्रीम वाले प्रतिभा विद्यालयों में मौका दिया जाए। अगर कोई बच्चा साइंस में बहुत प्रतिभाशाली है और इस क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहता है तो उसके लिए साइंस स्ट्रीम वाले प्रतिभा विद्यालय हो। उन्होंने कहा कि ये हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं हैं जो अब आपके हवाले हैं।

pooja

Advertising