इस शहर में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 700 पदों पर होगी भर्ती

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 05:24 PM (IST)

मंडी : जे.बी.टी. बैचवाइज भर्ती की मांग रहे अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से मांग उठाई है कि जे.बी.टी. के स्वीकृत 700 पदों पर जल्द भर्ती की जाए। टैट पास बेरोजगार जे.बी.टी. संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश कतनौरिया, प्रैस सचिव पी.सी. सकलानी, महासचिव राकेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह, प्रवीण धीमान, राकेश डोगरा व महेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने जे.बी.टी. के 700 पदों को भरने के लिए जो स्वीकृति दी है, उन्हें 50 फीसदी बैच व 50 फीसदी कमीशन के माध्यम से जल्द भरा जाए। प्रदेशाध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जी.एस. बेदी ने कहा कि प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने टैट मैरिट को निरस्त कर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अब प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग जे.बी.टी. के स्वीकृत 700 पदों पर संशोधित आर. एंड पी. रूल्ज के तहत जल्द भर्ती करवाएं ताकि प्रदेशभर के प्राथमिक स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News