रिटायर्ड रेलकर्मियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

Wednesday, Jun 20, 2018 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे से रिटायर हो चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे जल्द ही सेवा से रिटायर हो चुके रेलकर्मचारियों को रेलवे की सेवाओं से जोड़ना चाहती है और इसके लिए एक नई योजना सामने ला रही है। बता दें कि रेलवे लंबे वक्त से स्टाफ की कमी से जूझ रही है। ऐसे में मैनपॉवर को बढ़ाने के लिए उन लोगों को लाना चाहती है जो पहले अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

रेलवे इन सभी रिटायर कर्मियों को 1200 रुपए प्रतिदिन के आधार पर 6 महीने के लिए रखेगा जिसके लिए किसी भी हेड ऑफ डिपार्टमेंट को अपने साथ 10 कर्मियों को रखने का अधिकार होगा। ये सभी नियुक्तियां नियमित होनी वाली भर्तियों से अलग होगी। इसका अर्थ ये है कि रेलवे में जो पद खाली पड़े हैं उन्हें इनकी जगह नहीं लाया जाएगा बल्कि एक अलग व्यवस्था तैयार होगी। बाकी भर्तियां ऐसे ही चलती रहेगी। 

इन भर्तियों के लिए दो तरह की शर्त रखी गई है। पहली ये कि इन सभी कर्मियों को आखिरी तनख्वाह और पेंशन जोड़ देने के बाद कुल रकम से ज्यादा भुगतान नहीं किया जाएगा। दूसरा, ये सभी भर्तियां नियमित भर्तियों के खिलाफ नहीं होनी चाहिए। 

 

pooja

Advertising