‘बजट का एक चौथाई शिक्षा पर खर्चती है दिल्ली सरकार’

Wednesday, Dec 26, 2018 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने शिक्षा प्रणाली में क्रांति ला दी है। संरचनात्मक परिवर्तनों, नीतिगत परिवर्तनों, नवाचार, मात्रात्मक और गुणवत्तापूर्ण सुधारों से लेकर, दिल्ली सरकार ने अत्यधिक उपेक्षित शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह कहना है आप के लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा का। वह सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समितियों का गठन किया, जिसमें स्कूल के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए अन्य सदस्यों के साथ छात्रों के माता-पिता को भी शामिल किया। उसके परिणामस्वरूप पिछले साढ़े तीन सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में अभूतपूर्व बदलाव आये हैं। स्कूल प्रबंधन समितियां शिक्षा व्यवस्था, साफ -सफाई और अतिरिक्त सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए स्कूल की जिम्मेदारी लेती है। सरकारी स्कूल के छात्रों ने नवीनतम बोर्ड परीक्षा परिणामों में निजी स्कूलों के छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

pooja

Advertising