केरल में साक्षरता परीक्षा में बैठी 96 साल की महिला

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 09:45 AM (IST)

तिरूवनंतपुरम: 96 साल की कार्तियानी अम्मा के लिए उम्र केवल संख्या है क्योंकि वह आज केरल प्रदेश साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित साक्षरता परीक्षा में बैठे 40440 लोगों में शामिल थी। साक्षरता मिशन सूत्रों ने कहा कि काॢतयानी अम्मा चेप्पाड राजकीय एलपी स्कूल में परीक्षा में बैठी।     

विज्ञप्ति के अनुसार, बुजुर्ग महिला ने छह महीने पर राज्य साक्षरता मिशन के एक कार्यक्रम में नामांकन कराया था। उनकी पढने और लिखने में बहुत रुचि थी।  इस परीक्षा में विभिन्न जेलों के आठ कैदी भी बैठे थे।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News