एलआईसी एएओ के 590 पदों के लिए 9 लाख लोगों ने किया आवेदन

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) की भर्ती के लिए शनिवार और रविवार को प्रीलिम्नरी परीक्षा का ऑनलाइन माध्यम में विभिन्न सेंटरों पर आयोजन किया। बेरोजगारी का आलम यह है कि 590 पदों के लिए ली गई प्रीलिम्नरी परीक्षा में 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परीक्षा की बात करें तो रीजनिंग ज्यादा कठिन नहीं थी। रीजनिंग में पजल्स, सिटिंग अरेंजमेंट, ब्लड रिलेशन व कोडिंग-डिकोडिंग जैसे टॉपिक पर सवाल पूछे गए थे। अग्रेजी भाषा के सेक्शन में खाली स्थान भरो, गद्यांश पढ़कर पूछे गए सवालों के जवाब, शब्दों के सही उपयोग व गलत सेंटेस को पहचानना आदि सवाल पूछे गए जो कि अभ्यर्थियों ने समय रहते हल कर लिए। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड की बात सेक्शन की बात करें तो यह डाटा इंटरप्रेटेशन, मिसिंग नंबर सीरीज, लाभ-हानि, ब्याज दर, काम और समय, व प्रतिशत के सवाल पूछे गए थे जो कि औसत दर्जे के थे।

रविवार को परीक्षा केंद्र से बाहर आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट तक ठीक नहीं था। तार्कित क्षमता, संख्यात्मक अभियोगिता, अंग्रेजी भाषा की कुल एक घंटे के लिए ली गई प्रारंभिक परीक्षा में जानकीपुरम लखनऊ में एक परीक्षा केंद्र से निकले अभ्यर्थी ने बताया कि मैथ के सेक्शन में उन्हें और अधिक समय की आवश्यकता थी। दिल्ली में मुंडका में एक कम्प्यूटर केंद्र के बाहर निकले अभ्यर्थी ने पेपर सरल बताया। उसने कहा कि अब वह 28 जून को होने वाली मेन्स परीक्षा के लिए तैयारी करेगा। एलआईसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक प्रशासनिक अधिकारी के लिए तीन स्तरीय प्रक्रिया में भर्ती परीक्षा ली जाएगी जिसके उपरांत चिकित्सा परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul Verma

Recommended News