8वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद ही शुरु हो जाएगी 9वीं कक्षा की पढ़ाई

Sunday, Apr 02, 2017 - 12:58 PM (IST)

जयपुर : राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा के पश्चात नौवीं कक्षा की पढ़ाई शीघ्र शुरु की जायेगी। प्रो. देवनानी आज अजमेर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोहागल में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा के तहत 47 लाख की लागत से नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण कर रहे थे। 8वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में प्रोविजनल प्रवेश दिया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढाई का नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी एवं 8वीं बोर्ड के परिणाम के आधार पर शिक्षकों की रैंकिंग तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल एवं शिक्षक का परिणाम जितना अच्छा होगा उसे उतनी ही ऊंची रैंकिंग मिलेगी, अब सिर्फ शत प्रतिशत परिणाम से काम नहीं चलने वाला बल्कि विद्यार्थियों के अंकों का प्रतिशत भी रैंकिंग में गिना जाएगा। जिस स्कूल से जितनी अधिक बालिकाएं गार्गी पुरस्कार प्राप्त करेंगी। उस स्कूल की पढ़ाई को उतना ही अच्छा माना जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शैक्षिक स्तर बढ़ाने एवं नामांकन वृद्धि के लिए शिक्षकों को पूरी गम्भीरता  से प्रयास करने चाहिए।
 

Advertising