राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2021: डिस्ट्रिक्ट जज 85 पदों की वैकेंसी के लिए फिर खुली आवेदन विंडो, जानें डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 06:15 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान हाईकोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के 85 पदों की वैकेंसी के लिए एक बार फिर से आवेदन विंडो को एक्टिवेट कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर hcraj.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया आज 16 मार्च 2021 से शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह 31 मार्च 2021 शाम 5.30 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। 

जरूरी तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 16 मार्च, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2021 
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 1 अप्रैल, 2021

बता दें कि, 5 जनवरी 2021 को इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हुई थी जोकि 27 फरवरी 2021 तक चली थी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 28 जनवरी 2021 तक समय दिया गया था। अब एक बार फिर से आवेदन करने का एक और चांज दिया गया है। ऐसे में जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया है, वह इस चांज का लाभ उठा सकते हैं। 

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर ऐसे उम्मीदवार योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हो और कम से कम 7 वर्ष वकालत की प्रैक्टिस की हो। वहीं, उम्मीदवारों की आयुसीमा 35 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। 

कैसे होगा चयन
प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। चयन प्रक्रिया में  प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। खास बात लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढें।

यहां क्लिक करकें करें आवेदन
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News