मेडिकल पाठ्यक्रमों में 80 प्रतिशत विकलांग व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी के खिलाफ याचिका

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली :दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक जनहित याचिका पर केन्द्र और भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) से जवाब मांगा जिसमें एमबीबीएस जैसे स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में 80 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को प्रवेश से रोकने वाली सरकारी अधिसूचना को निरस्त करने का अनुरोध किया गया। 

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ ने एमसीआई और स्वास्थ्य तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयों को नोटिस जारी किया और सुनवाई की अगली तारीख चार अप्रैल तक याचिका पर जवाब मांगे। गुरू तेग बहादुर अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सतेंद्र सिंह की याचिका में कहा गया कि चार फरवरी की अधिसूचना बिना सोचे समझे जारी की गई और यह ‘‘बहुत अतार्तिक, एकतरफा और भेदभावपूर्ण’’ है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News