पंजाब के 8 अध्यापक होंगे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

Sunday, Sep 03, 2017 - 03:28 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब के सरकारी स्कूलों के 8 अध्यापकों को अध्यापक दिवस के दृष्टिगत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दिल्ली में सम्मानित करेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंधी अध्यापकों को सूचित भी कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले 4 अध्यापक प्राइमरी और 4 सैकेंडरी स्कूलों के लिए गए हैं।

इन्हें करेंगे राष्ट्रपति सम्मानित
गुरजंट  सिंह, हैड टीचर स.प.स. पुनावाल जिला संगरूर,
लवजीत  सिंह हैड टीचर जी.पी.एस. दोना नानका जिला फाजिल्का,
जसवंत  सिंह, पंजाबी मास्टर जी.एम. स्कूल राजगढ़ पक्खोवाल जिला लुधियाना,
मनमोहन  सिंह, हैड टीचर गवर्नमैंट प्राइमरी स्कूल भट्टोन जिला रूपनगर,
गोपाल कृष्ण, लैक्चरार स.स.स.स. पक्खी कलां जिला फरीदकोट,
सुखदर्शन  सिंह, लैक्चरार स.स.स.स. कल्याण जिला पटियाला,
जतिन्द्रपाल  सिंह सिद्धू, प्रिंसीपल स.स.स.स. माहना सिंह रोड अमृतसर,
डा. परमजीत  सिंह कलसी, लैक्चरार स.स.स.स. अलीवाल जिला गुरदासपुर।

Advertising