सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली 78 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 05:53 PM (IST)

जालंधरः अगर आप 10वीं पास है तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, 10वीं पास के लिए सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट और चैंबर अटेंडेंट के 78 पदों पर भर्तियां निकली है। जानकारी के मुताबिक, इनमें जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के 65 पद एवं चैंबर अटेंडेंट के 13 पद शामिल हैं। उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2018 तक है। 

 

योग्यता: 

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए।  ड्राइविंग लाइसेंस धारक/कुकिंग/इलेक्ट्रीशियन/कारपेंट्री/हाउसकीपिंग/सिक्योरिटी/केयरटेकिंग में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 

 

आयु सीमा:

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

 

आवेदन शुल्क: 

सामान्य /ओबीसी के लिए 300 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के लिए 150 रुपये। 
आवेदक यूको बैंक के ऑनलाइन पेमेंट गेट-वे के द्वारा फीस जमा कर सकते हैं।

 

चयन प्रक्रिया: 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 


  
ऐसे करें आवेदनः

1. सबसे पहले उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट www.sci.gov.in पर लॉगइन करें। 

2. अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन को क्लिक करें। क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। 

3. नए वेबपेज पर रिक्तियों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। 

4. इस पर फ्रेश कैंडिडेट 'क्लिक हियर टू लॉगइन' ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा। इस पर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। 

5. इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र खोलें और उसे पूरा भरकर सब्मिट कर दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News