7.28 लाख बच्चों ने दी फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा

Thursday, Apr 11, 2019 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर लिया है और अब परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस साल परीक्षा में करीब 31 लाख 14 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और इसमें कुल 213 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 55 स्किल टेस्ट शामिल हैं। लेकिन इन 213 विषयों में कई ऐसे विषय भी हैं, जिनमें 31 लाख में से सिर्फ एक-दो बच्चों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया। 

अगर किसी विषय में सबसे अधिक बच्चों की बात करें तो फिजिकल एजुकेशन बच्चों का पसंदीदा विषय बना जिसमें 7.28 लाख बच्चों ने परीक्षा दी। जबकि तीन विषय ऐसे भी हैं जिनमें पूरे देश से 10 से कम बच्चों ने परीक्षा दी। बोर्ड के अनुसार ह्यूमन राइट्स एग्जाम और थियेटर स्टडीज के लिए तो सिर्फ 1 छात्र ने परीक्षा दी थी। इसके अलावा फिलोसॉपी के लिए 12 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 

Niyati Bhandari

Advertising