70% स्कूलों ने अपलोड नहीं की आवेदकों की सूची

Wednesday, Jan 23, 2019 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय द्वारा राजधानी में नर्सरी एडमिशन की जनरल कैटेगरी में दाखिले के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स की निजी और मान्यता प्राप्त स्कूल जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। जनरल कैटेगरी में निदेशालय के मुताबिक 21 जनवरी तक सभी 1698 स्कूलों को आवेदन करने वाले बच्चों की सूची जारी करनी थी, लेकिन 21 जनवरी तक 70 फीसद स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर भी बच्चों की सूची अपलोड नहीं की जिससे अभिभावकों को परेशानी हो रही है। 


स्प्रिंगडेल में आवेदन करने वाली अभिभावक शिखा कहती हैं कि स्कूल ने कहना है कि वह सीधा 4 फरवरी को ही सूची जारी करेंगे उससे पहले नहीं। सेंट पॉल स्कूल में आवेदन करने वाली अभिभावक रागिनी ने कहा कि स्कूल ने अब तक कोई सूची जारी नहीं की है। एक अभिभावक रीता कहती हैं कि स्कूल में जब लिस्ट के लिए वह पूछने गई तो स्कूल ने कहा कि आवेदन करने वाले बच्चों की कोई लिस्ट अभी नहीं है, 4 फरवरी को ही जब पहली सूची जारी होगी तब आना।   


बता दें कि 12 जनवरी देर रात तक स्कूलों में नर्सरी, के जी व पहली कक्षा के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की लिस्ट न अपलोड करने वाले स्कूलों में टैगोर, माउंट कार्मल, रामजस, भटनागर, एमिटी जेसे बड़े नाम शामिल हैं। बता दें कि 21 जनवरी को सभी स्कूलों को आवेदन करने वाले बच्चों की सूची जारी करनी थी। अब 28 जनवरी तक निदेशालय की गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलों में नर्सरी, केजी, पहली कक्षा के लिए आवेदन करवे वाले बच्चों को मानकों के आधार पर दिए गए माक्र्स अपलोड करने हैं। 4 फरवरी को जनरल कैटेगरी में दाखिले के योग्य चुने गए बच्चों की पहली सूची जारी होनी है। 

 

गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रहे स्कूल: सुमित

नर्सरी डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा कहते हैं कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन दिल्ली के कई स्कूल फॉलो नहीं कर रहे हैं, जो सूची 21 को ही वेबसाइट पर आ जानी चाहिए थी वह अब तक अपलोड नहीं की गई। निदेशालय की गाइडलाइन क ी अवहेलना करने में बड़े स्कूल भी पीछे नहीं हैं। इससे अभिभवकों में उलझन और परेशानी बढ़ी है। कई स्कूल अपनी मनमानी कर रहे है निदेशालय को इस पर ध्यान देना चाहिए। 

Sonia Goswami

Advertising