69,000 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती,आज से करें आवेदन

Thursday, Dec 06, 2018 - 10:05 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन (6 दिसंबर 2018) आज से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए एनआईसी ने अलग से वेबसाइट तैयार की है। पंजीकरण 20 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। इसकी लिखित परीक्षा 6 जनवरी को होनी है। 

छह दिसंबर से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर रखी गई है। वहीं आवेदन पूरा करके उसका प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है। 23 दिसंबर तक जिला समितियां केंद्र निर्धारण कर देंगी। 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र अपलोड करने की सूचना जारी कर दी जाएगी। 

5 लाख से ज्यादा लोग होंगे इसमें शामिल
इसके बाद ही शिक्षक भर्ती में आवेदन लेकर नियुक्तियां की जाएंगी। इस बार 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शिक्षक भर्ती में भाग लेने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार 3,66,285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं पिछली बार लिखित परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे थे, उसमें भी 60 हजार इसमें सफल नहीं हुए। इसके अलावा बीते वर्षों में टीईटी पास अभ्यर्थी अभी बेरोजगार हैं। 

Sonia Goswami

Advertising