दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में भरे जाएंगे 600 पद, ऐसे करें आवेदन

Thursday, Oct 11, 2018 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्लीः डायरेक्टर जनरल ऑफ़ हैल्थ सर्विसेज, गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी, नई दिल्ली ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों के लिए कई पदों पर भर्तियां घोषित की हैं। इनमें फार्मासिस्ट, मोहल्ला क्लीनिक असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग वर्कर के पद शामिल हैं। कुल 600 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2018 है।  

फार्मासिस्ट, पद : 200 

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा अथवा फार्मेसी में बैचलर डिग्री प्राप्त
होनी चाहिए।   इसके साथ ही दिल्ली फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 50 वर्ष। 

वेतन : 12 रुपए  प्रति रजिस्टर्ड पेशेंट।

मोहल्ला क्लीनिक असिस्टेंट, पद : 200

योग्यता : औक्सिलिअरी नर्सिंग मिडवाइफ्री (एएनएम) कोर्स किया हो। - इसके साथ ही दिल्ली नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 50 वर्ष। 

वेतन : 10 रुपए प्रति रजिस्टर्ड पेशेंट। 

मल्टी टास्किंग वर्कर, पद : 200 

योगयता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। - इसके साथ ही सेंट जोन एंबुलेंस ब्रिगेड से फर्स्टएड में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष। 

वेतन : आठ रुपए प्रति रजिस्टर्ड पेशेंट। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले (www.mamc.ac.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर यहां दिखाई दे रहे रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल
जाएगा। 
- नए पेज पर रिक्रूटमेंट्स एंड रिजल्ट्स सेक्शन में Vacancy Advertisement पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल
जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विज्ञापन में सबसे नीचे दिए गए क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन
लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पर आवेदन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 
- आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी करनी होगा। इन दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद सबसे नीचे
दिए गए अप्लाई नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- अब दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर 2018 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

वेबसाइट :  www.health.delhigov.nic.in

Sonia Goswami

Advertising