अगले महीने 5178 अध्यापकों को पक्का करके दिया जाएगा पूरा वेतन

Monday, Jan 14, 2019 - 12:13 PM (IST)

अमृतसर/लुधियाना (दलजीत, विक्की): शिक्षा और फूड प्रोसैसिंग मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने गुरु गोङ्क्षबद सिंह के जन्म उत्सव व लोहड़ी की बधाई देते हुए अगले महीने से 5178 अध्यापकों को पूरे वेतन पर पक्का करने का ऐलान किया है।

 

सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी के तौर पर अध्यापकों को पक्का किया जा रहा है, जिससे वे तन-मन से बच्चों की पढ़ाई की तरफ ध्यान दे सकें। सोनी ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षा प्रोवाइडर और वालंटियर अध्यापकों के वेतन में भी अगले महीने से 1500 रुपए प्रतिमाह का विस्तार किया जा रहा है। सोनी ने बताया कि बीते समय में अध्यापक यूनियनों की तरफ से लगाए गए धरनों दौरान जिन अध्यापकों को सस्पैंड किया गया था, को बहाल कर दिया गया है और इन धरनों में शामिल होने के कारण जिन अध्यापकों की आरजी ड्यूटी दूर वाले स्टेशनों पर लगाई थी, की आरजी ड्यूटियां रद्द करके उनको फिर पुराने स्कूलों में ड्यूटी देने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जो भी अध्यापक स्कूल छोड़ कर धरने में शामिल होंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट जो अध्यापक, मुख्याध्यापक, प्रिंसीपल व अन्य शिक्षा अधिकारी अच्छा काम करेंगे उनको मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ मिलाया जाएगा और गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस मौके होने वाले समागमों में सम्मानित भी किया जाएगा। 

pooja

Advertising