50 राजकीय एवं अनुदानित अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 05:40 PM (IST)

जयपुर : राजस्थान में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में वर्तमान में पचास राजकीय एवं अनुदानित अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालित हैं।

मोहम्मद ने सदन में प्रश्नकाल में विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के  प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के द्वारा वर्तमान में 19 जिलों मेंएवं अनुदानित अल्पसंख्यक बहुल ब्लॉक्स में 50 राजकीय एवं अनुदानित अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालित है। उन्होंने सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धौलपुर जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित नहीं है।  उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रावासों के संबंध में गठित समिति यदि अनुशंषा करती है तो धौलपुर में छात्रावास खोलने पर विचार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News