JEE Main 2021:  बीआर्क एडमिशन के लिए 50 प्रतिशत नंबरों की शर्तें हटीं, शिक्षा मंत्री निशंक ने किया ऐ

Friday, Mar 19, 2021 - 07:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बीआर्क डिग्री कोर्स में दाखिला ले जा रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा मंत्रालय ने सत्र 2021-22 के लिए बीआर्क एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को योग्यता संबंधी शर्तों में राहत प्रदान की है। बीआर्क में प्रवेश के लिए अब पीसीएम और 12वीं एग्रीगेट में कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों की शर्तों को हटा दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद इस बात की पुष्टि की। 


शिक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर कहा कि, 'कोविड-19 महामारी के कारण अकादमिक सत्र 2021-2022 के लिए बीआर्क डिग्री कोर्स में एडमिशन की पात्रता में राहत दी गई है। अब पीसीएम व 12वीं एग्रीगेट में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने की शर्त हटा दी गई है। अब पीसीएम विषयों के साथ 12वीं में पास/मैथ्स के साथ 10+3 डिप्लोमा पात्रता रखी गई है।'


वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी सेशन के जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा का परिणाम 18 मार्च गुरूवार को जारी कर दिया है। एनटीए ने रिजल्ट के साथ-साथ पेपर-2 की फाइनल आंसर-की भी जारी की। पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है।  बीआर्क में तेलंगाना के जोसयुला वेंकट आदित्य व बी प्लानिंग में महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील ने 100 स्कोर प्राप्त कर टॉप किया है। जेईई मेन फरवरी सेशन के लिए, आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2020 से 23 जनवरी, 2021 तक पूरी की गई थी।

 

rajesh kumar

Advertising