दिल्ली यूनिवर्सिटी: PG में खत्म हो सकता है 50% इंटरनल कोटा

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: जैसे ही एग्जाम खत्म होते हैं वेसे ही काॅलेज्स व यूनिवर्सिटी में एडमिशंस के लिए तैयारियां शुरू हो जाती है। हर बार की तरह इस साल भी बहुत से विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत करने में जुटेंगे। लेकिन इस वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी में आने वाले अकेडमिक इयर से पोस्ट ग्रैजुएट की सीटों में 50 फीसदी इंटरनल कोटा खत्म हो सकता है। गुरुवार को डीयू की अकेडमिक कमिटी मे सभी पोस्ट ग्रैजुएट के लिए एडमिशंस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। 

 

एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस फैसले को मंजूरी के लिए वीसी के पास भेजा जाएगा। अब तक मैरिट पर दाखिला पाने वाले डीयू के अंडरग्रैजुएट छात्रों के लिए पीजी की 50 फीसदी सीटें आरक्षित होती थीं और बाकी की बची सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होती थी। उस प्रवेश परीक्षा में डीयू के स्टूडेट्स भी बैठे सकते थे। लेकिन अब कमिटी पूरे 45 पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सो के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने पर गौर कर रही है ताकि कोई योग्य विद्यार्थी को साथ नाइंसाफी न हो।B


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News