5 हजार प्राइमरी टीचर्स की कराई जा रही है ट्रेनिंग

Saturday, May 19, 2018 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली : गर्मियों की छुट्टियों में अध्यापन को क्रिएटिव बनाने के लिए दिल्ली सरकार के 5 हजार प्राइमरी टीचर्स को शिक्षा निदेशालय द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। नर्सरी और प्राइमरी के असिस्टेंट टीचर्स की यह ट्रेनिंग 14 मई से चल रही है और 30 जून तक चलेगी। गर्मियों की छुट्टियों में अध्यापकों को यह प्रोफेशनल ट्रेनिंग उनके पढ़ाने के हुनर को और सुधारने के लिए दी जा रही है। एजुकेशन डायरेक्टर सौम्या गुप्ता ने इस ट्रेनिंग सेशन का उद्घाटन किया।

बच्चों की साइकोलॉजी, लाइब्रेरी मैनेजमेंट, स्टोरीटेलिंग इस ट्रेनिंग का अहम हिस्सा हैं। इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज को म्यूजिक, खेल, आर्ट के जरिए स्कूलों में सिखाना इस ट्रेनिंग का मकसद है। इस प्रोग्राम में डेढ़ घंटे के 24 ओरिएंटेशन सेशन है। ये ट्रेनिंग 448 सर्वोदय स्कूल को कवर करेंगी और इसमें कुल 4500 सेशन होंगे। इसकी मदद से 1 लाख स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। इस ट्रेनिंग देने में 174 मेंटर टीचर्स और 64 रिसोर्स पर्सेन काम कर रहे हैं।
 

pooja

Advertising