5 मिनट पहले लिया पेपर, अभ्यर्थी ने खटखटाया पीएमओ का दरवाजा

Friday, Jun 15, 2018 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के एक सेंटर में तय समय से पहले पेपर लेने की घटना सामने आई है। राजधानी दिल्ली के गोल मार्केट स्थित एन.पी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र (004) में सिविल सॢवसेज की प्रारंभिक परीक्षा 4 जून का आयोजित की गई थी। दरअसल, यूपीएससी परीक्षा के प्रथम पाली की परीक्षा के दो घंटे पूरा होने से 5 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों से ओएमआर सीट ले ली थी।

बता दें कि यह घटना स्कूल के कमरा नंबर 41 की है, जिसमें 24 छात्रों को परीक्षा देना था, मगर 24 छात्रों में सिर्फ 12 ही छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। इसको लेकर परीक्षार्थी रोहित कुमार ने यूपीएसी अधिकारी और पीएमओ को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने पूरी घटना का जिक्र किया है। परीक्षार्थी रोहित कुमार का कहना है कि ये मेरा अंतिम मौका था, लेकिन निरीक्षक की गलती का भुगतान छात्रों को भरना पड़ रहा है। मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं, इस परीक्षा में मैंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। लेकिन निरीक्षक की गलती की वजह से मेरे करियर पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने बताया कि 5 मिनट पहले ही हमारे कमरे बैठे सभी छात्रों से ओएमआर सीट ले ली गई। घटना के बारे में यूपीएससी के प्रतिनिधि हिमांशु और सुनीता को जानकारी दी, तो उन्होंने बताया कि यहां पर एक और सेंटर पड़ा, जिसकी इलेक्ट्रॉनिक घंटी बजने की वजह से ये ऐसा हुआ है। प्रीलिम्स परीक्षा के दौरान ही एक अन्य परीक्षा केंद्र में 4 मिनट की देरी हो जाने से एक छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया जिसने घर आकर आत्महत्या कर ली। जब नियम इतने सख्त हैं तो परीक्षा का समय पूरा होने पर ही कॉपी जमा कराई जानी चाहिए थी। 

pooja

Advertising