4 साल के बच्चे को सरकारी स्कूल में भर्ती कराकर इस विधायक ने पेश की मिसाल

Saturday, Jul 08, 2017 - 03:13 PM (IST)

पत्थलगांव : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर कलेक्टर द्वारा दो दिन पहले अपनी बेटी का एक सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाने के बाद अब नजदीकी जशपुर जिले के एक विधायक ने भी अपने चार साल के बच्चे को सरकारी स्कूल में भर्ती कराकर एक मिसाल पेश की है। गांव के सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने के लिए संसदीय सचिव एवं पत्थलगांव विधायक शिवशंकर साय पैंकरा ने आज अपने बेटे का गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में दाखिला करवाया है। श्री पैंकरा ने आज बताया कि राज्य के शहरी और ग्रामीण अंचल में संचालित सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके तहत जिम्मेदार लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों के बजाए सरकारी स्कूलों में दाखिला कराएं तो शिक्षा व्यवस्था स्वत: बेहतर साबित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के बाद भी ज्यादातर लोग निजी स्कूलों को पहली प्राथमिकता देने लगे हैं, इससे अमीर और गरीब के बच्चों में अनावश्यक दूरी के साथ सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या पर काफी असर पडऩे लगा है। श्री पैंकरा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का अच्छा माहौल बन जाने से लोगों की गलत अवधारणा में बदलाव आऐगा।  दो दिन पहले बलरामपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण ने भी अपनी नन्ही बिटिया प्रज्ञा का सरकारी स्कूल में दाखिला करा कर ऐसा ही संदेश दिया था।

Advertising