Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में 3,900 टीचिंग पद खाली, जानें किस कॉलेज में कितनी है वैकेंसी

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही सुनहरा अवसर आने वाला है। दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी घटक कॉलेजों में शिक्षण के 3,900 से अधिक पद रिक्त है और वर्तमान में 3,000 से अधिक तदर्थ शिक्षक काम कर रहे हैं।

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी घटक कॉलेजों में शिक्षण के कुल 3959 पद रिक्त हैं और वर्तमान में 3047 शिक्षक रिक्त शिक्षण पदों के विरुद्ध तदर्थ आधार पर काम कर रहे हैं।''

इन कॉलेजों में खाली पदों की संख्या

  1. सबसे अधिक 216 खाली पद गार्गी कॉलेज में है।
  2. जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में 169 पद
  3. रामजस कॉलेज में 143 पद खाली
  4. देशबंधु कॉलेज में 132
  5. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में 131 पद खाली हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News