शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी 3 लाख की स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:53 AM (IST)

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 62 वार्डों में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को 3.10 लाख की छात्रवृति को मंजूरी प्रदान की है। जम्मू- कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने 62 वार्डों में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को वर्तमान अकादमिक सत्र 2018-19 के लिए 3.10 लाख की छात्रवृति को मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा, पुलिस कल्याण निधि से इन बच्चों के लिए तीन लाख दस हजार की छात्रवृत्ति का अनुमोदन किया गया है।

सिंह ने कहा कि पुलिस सेवा के दौरान प्राकृतिक या दुर्घटना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के स्कूल जाने वाले प्रत्येक बच्चे को पांच हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा,इसमें प्राथमिक से लेकर स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है। पुलिस मुख्यालय ने शहीद पुलिसकर्मियों के शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति इसलिए प्रदान की है ताकि वह अपनी शिक्षा जारी रख सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News