राज्य सरकार के इस कदम से 25 लाख मजदूरों को मिलेगी बड़ी राहत

Tuesday, Aug 15, 2017 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली :  केरल स्टेट लिटरेसी मिशन अथॉरिटी दूसरे राज्यों से केरल आए मजदूरों को मलयालम भाषा सिखाने के लिए एक टेक्स्टबुक जारी करेगी। 'हमारी मलयालम' नाम की इस टेक्स्टबुक को केरल के शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रनाथ लॉन्च करेंगे। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के इस कदम से 25 लाख मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी। ये मजदूर पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड और तमिलनाडु सहित देश के कई राज्यों से केरल आए हैं। दूसरे राज्यों से आए इन मजदूरों को मलयालम न आने के चलते केरल के स्थानीय लोगों से बातचीत करने में दिक्कत का सामना पड़ता है।

लिटरेसी मिशन अथॉरिटी के मुताबिक यह टेक्सबुक दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को रोजमर्रा की जिंदगी में स्थानीय लोगों से जोड़ने में मदद करेगी। अथॉरिटी की डायरेक्टर पी. एस. श्रीकला ने कहा, 'हमारा मुख्य उद्देश्य माइग्रेंट लेबरर्स को मलयालम बोलने और लिखने में सक्षम बनाना है। इनमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जो टूटी-फूटी मलयालम बोल लेते हैं।' 
 

Advertising