स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 24 बच्चे पड़े बीमार

Saturday, Sep 08, 2018 - 03:48 PM (IST)

भागलपुर : प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से शुक्रवार को 24 बच्चे बीमार पड़ गए।  ब्लॉक विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि नौगछिया रेलवे जिले के खारीक ब्लॉक में फरीदपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को भोजन में चावल, दाल और हरी सब्जी परोसी गई थी, जिसको खाते ही उन्होंने उल्टी, दस्त और घबराहट होने की शिकायत की।     

 उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 18 बच्चों को ‘जवाहर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ रेफर किया गया, क्योंकि उनकी हालत बिगड़ गई थी। अस्पताल के अधीक्षक आर सी मंडल ने बताया कि यह विषाक्त भोजन खाने का मामला है और सभी 18 बच्चे खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें रातभर निगरानी में रखा जाएगा। बीडीओ ने कहा कि इस बीच मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 
 

pooja

Advertising