देशभर में 21 केंद्रीय विद्यालयों की इमारतें हैं असुरक्षित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में 20 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों की इमारतें आंशिक या पूरी तरह असुरक्षित पाई गई। ऑडिट की रिपोर्ट में हुए खुलासे के तुरंत बाद मानव संसधान और विकास ने निर्देश जारी किए। इन इमारतों में स्कूल संचालित नहीं किए जाने और इन दशकों पुरानी इमारतों में सबसे पुरानी इमारतों में सबसे पुरानी 8 महाराष्ट्र और 3 असम में हैं। 

Image result for hrd minister

एचआरडी मंत्रालय के अधिकारों के अनुसार महाराष्ट्र की 8 में से 3 इमारतें 1960 में बनाई गई थी। उत्तरप्रदेश, गुजरात में दो- दो, त्रिपुरा, मेघालय, केरल, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और सिक्क्म में ऐसी एक -एक इमारत हैं। ऑडिट रिपोर्ट में 21 इमारतों को असुरक्षित 18 आंशिक रूप से असुरक्षित जबकि 3 पूरी तरह से असुरक्षित है जो 3 इमारतें पूरी तरह से असुरक्षित पाई गई वह गुजरात और महाराष्ट्र में है। 

अधिकारी ने कहा कि असुरक्षित स्कूलों के प्रतिस्थापन के काम को चार केवी में मंजूरी दी गई है। जिसमें से एक गुजरात में और तीन महाराष्ट्र में हैं। बाकी 17 केंद्रीय विद्यालयों में मरम्मत या प्रतिस्थापन का काम निर्माण एजेंसियों से अनुमान प्राप्त करने और फंड की उपलब्धता के आधार पर लिया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News