2020: जामिया में शुरू होंगे नए कोर्स

Tuesday, Oct 30, 2018 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आगामी सत्र 2019-20 में कई नए कार्स शुरू करने जा रहे हैं। जामिया की तरफ से जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन में अगले साल से पीएचडी कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र के एक्सपर्ट के साथ छात्रों को काम करने का अवसर मिलेगा। साथ ही जामिया की तरफ से इसी साल से ही बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स ऑन सोलर इनर्जी भी शुरू किया जा रहा है।

 

इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह पाठ्यक्रम इसी साल से ही शुरू करने की योजना विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार की है। प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि सोलर इनर्जी पर आधारित इस कोर्स में विशेषज्ञों की ओर से इस तकनीक को आम जनता के लिए कैसे उपयोगी बना सकते हैं। यह सब सिखाया जाएगा। वहीं प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि पवन हंस लिमिटेड के साथ मिलकर बीएससी इन एरोनॉटिक्स कोर्स जो छात्रों के लिए शुरू किया गया है। उसमें 40 छात्रों ने आवेदन दिया है। यह कोर्स विश्वविद्यालय में शुरू हो चुका है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पवन हंस के दफ्तर में भी जाने का अवसर मिलेगा।

pooja

Advertising