183 बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

Monday, Aug 14, 2017 - 01:54 PM (IST)

बालीचौकी : राज शिक्षा खंड  के राजकीय उच्च पाठशाला भाटकीधार में 183 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पंचायत भाटकीधार की इस पाठशाला में 183 बच्चों को एक अध्यापक ही संभाल रहा है। स्थानीय निवासी हेतराम, निर्त राम व दुर्गा दास आदि लोगों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से पाठशाला में एक अध्यापक ही सेवा दे रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला भाटकीधार में टी.जी.टी. मैडीकल, टी.जी.टी. नॉन मैडीकल, एल.टी., डी.एम. व पी.टी.आई. सहित अन्य पद खाली चल रहे हैं। स्थानीय पंचायत प्रधान शिव लाल ने कहा कि मामले को लेकर विभाग को कई बार लिखित रूप से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा पदों को नहीं भरा गया है।

इसके अलावा शिक्षा खंड सराज जंजैहली में जहां कई पाठशालाओं में अध्यापक नहीं है तो कहीं एक अध्यापक 3-3 पाठशालाओं को डैपुटेशन में चला रहे हैं। शिक्षा खंड सराज के राजकीय खमलेच स्कूल में पिछले एक साल से शास्त्री 40 विद्याॢथयों का जिम्मा संभाल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि अध्यापक संस्कृत के अलावा मैथ व अंग्रेजी सहित अन्य विषयों को भी पढ़ा रहा है, वहीं पाठशाला में उच्च अधिकारियों की रिर्पोटों के साथ पाठशाला में क्लर्क का कार्य भी कर रहा है। पंचायत प्रधान शिवलाल ने कहा कि मामले को लेकर वह उपशिक्षा निदेशक मंडी से मिले थे। उन्होंने जल्द ही अध्यापकों की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक पाठशाला में कोई भी अध्यापक नियुक्त नहीं हुआ है।  

Advertising