पंजाब में 18 मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 09:00 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने बुधवार को यहां 18 मेधावी छात्रों को कुल 15.50 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छात्रों को पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया है। इस कार्यक्रम में छात्रों को प्रशंसा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा इस समय की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों से इस दिशा में मेहनत से काम करने और राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा।  इसके साथ ही उन्होंने उस स्कूल के प्रधानाचार्य को दो लाख रुपए के नकद ईनाम की भी घोषणा की जिनके पांच स्कूली छात्रों को पुरस्कार मिले हैं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News