जामिया में 13 पाठ्यक्रमों को मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली:  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दूरस्थ्य शिक्षा ब्यूरो (डीईबी) ने गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के अर्जुन सिंह दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा केंद्र के एक पाठ्यक्रम को छोड़कर अन्य सभी को चलाने की इजाजत दे दी है। शुक्रवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन दाखिले शुरू हो जाएंगे। केंद्र को 28 फरवरी तक दाखिले पूरे करने होंगे। 

अर्जुन सिंह दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा केंद्र के 13 पाठ्यक्रमों को गुरुवार को डीईबी से मंजूरी मिल गई है। सिर्फ बीए प्रोग्राम पाठ्यक्रम के संबंध में डीईबी की ओर से कुछ और स्पष्टीकरण मांगा गया है, इसलिए अभी उसकी मंजूरी नहीं दी गई। जामिया की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इस संबंध में डीईबी को स्पष्टीकरण देकर बीए प्र्रोग्राम में भी प्रवेश किए जाएं। शुक्रवार से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे।  डीईबी की ओर से बीएड, बीबीए, बीकॉम, बीकॉम (अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वित्त), एमए (शिक्षा), एमए (हिंदी), एमए (अंग्रेजी), एमए (इतिहास), एमए (मानव संसाधन प्रबंधन), एमए (राजनीतिक शास्त्र), एमए (जन प्रशासन), एमए (समाजशास्त्र) और एमकॉम शामिल हैं। यूजीसी की 29 जनवरी को हुई बैठक में जामिया के इन पाठ्यक्रमों को मंजूरी देने का निर्णय किया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News