12वीं का टॉपर बेच रहा सब्जी

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 10:09 AM (IST)

रायपुर : देश में सभी राज्यों के नतीजे लगभग आ चुके हैं। सभी राज्यों में टॉप करने वाले छात्रों के अलग-अलग सपने हैं। कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डाक्टर। इस बीच एक ऐसा टॉपर भी है जो कुछ करना तो दूर, सपने भी नहीं देख सकता। उसके सपनों की दुश्मन बनी है गरीबी। यह कहानी 4 लाख बच्चों में अव्वल आने वाले छत्तीसगढ़ 12वीं क्लास के टॉपर धावेन्द्र साहू की है। धावेन्द्र के गणित में 100 में से 99 अंक, संस्कृत में 100 में से 97, एस.एसटी. में 100 में से 96 और विज्ञान में 100 में से 91 अंक आए हैं। इतने अच्छे अंक लाने के बाद भी वह गरीबी के आगे मजबूर होकर मां के साथ सब्जी बेच रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News