12वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का मौका, 30 सितंबर से पहले करें आवेदन

Monday, Aug 27, 2018 - 09:19 AM (IST)

इंड्सइंड फाऊंडेशन स्कॉलरशिप संस्थान 12वीं कक्षा और यूनिवर्सिटी से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप देने जा रहा है। जो विद्यार्थी वर्ष 2018 में देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हों और साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैडीकल, कंप्यूटर, मैनेजमेंट जैसे विषयों में डिग्री प्राप्त की हो केवल उन्हीं उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

छात्रवृत्ति से जुड़ी मुख्य जानकारी 
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर, 2018
देश भर से कुल 1000 विद्यार्थियों का चयन
स्कॉलरशिप राशि 600 रुपए से लेकर 2,200 रुपए तक (मासिक) 
शुरुआत में रकम एक साल के लिए दी जाएगी, फिर चयनित आवेदक के शैक्षणिक प्रदर्शन को देखकर छात्रवृत्ति अगले साल के लिए आगे बढ़ाई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑफलाइन करना होगा

फाऊंडेशन की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाऊनलोड करना होगा और फिर उसे हाथ से भरकर तमाम दस्तावेजों के साथ फाऊंडेशन को डाक से भेजें

दस्तावेज के रूप में आयु प्रमाण-पत्र, 12वीं की मार्कशीट, कॉलेज में दाखिले की रसीद, परिवार की मासिक 

आमदनी आदि जमा करने होंगे
एप्लिकेशन फॉर्म के साथ एक करियर प्लान यानी भविष्य की अपनी योजना भी लिखकर भेजनी अनिवार्य है

Sonia Goswami

Advertising