ऐसा था 12TH CBSE BOARD इकोनॉमिक्स का पेपर

Wednesday, Apr 25, 2018 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई के 12वीं कक्षा के छात्रों ने आज अर्थशास्त्र की परीक्षा दी।  इसके लिए देशभर में चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए। जहां ज्यादातर छात्रों ने बताया पेपर पहले के मुताबिक ज्यादा मुश्किल था।

MACRO सेक्शन मुश्किल था। वहीं कई छात्रों ने पेपर का लंबा बताया तो दूसरी ओर ज्यादातर छात्रों ने पेपर को एवरेज बताया। बता दें कि परीक्षा 10.30 बजे से शुरू हुई थी और 1.30 बजे परीक्षा खत्म हुई।

2वीं कक्षा की अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इस विषय की परीक्षा को सीबीएसई ने रद कर दिया था। 26 मार्च को हुए इकॉनॉमिक्स के पेपर पर छात्रों ने बताया था कि पेपर ना ज्यादा आसान था और ना ही ज्यादा मुश्किल था। इस पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य बताया गया था। साथ ही पेपर सीबीएसई की ओर से निर्धारित पैटर्न पर आधारित था और सवाल तय पैटर्न के आधार पर ही पूछे गए थे।

Punjab Kesari

Advertising