12वीं पास लड़कियों को सरकार से मिलेंगे 10,000, जानें कैसे

Thursday, Jan 10, 2019 - 06:03 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाली लड़कियों के लिए एक अच्छी खबर है कि सरकार ने 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है उन सभी अविवाहित लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन्होंने 12वीं बोर्ड में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है।

 बता दें ''मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना'' (MKUY) की योजना के तहत एक बार स्कॉलरशिप दी जाती है। इस साल अप्रैल के महीने में बिहार के राज्य मंत्रिमंडल ने इस योजना को लॉन्च किया था। बता दें, राज्य सरकार ने अब तक स्कॉलरशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं चुनी गई लड़कियों को स्कॉलरशिप का रकम सीधा उनके बैंक में ही ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

बिहार सरकार के अनुसार स्कॉलरशिप किसी भी परिवार के 2 सदस्यों को ही मिलेगी। आपको बता दें, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 जून का घोषित कर दिया गया था। इस परीक्षा में 52.9 फीसदी छात्र पास हुए थे, जिसमें साइंस में 44.41, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

pooja

Advertising