Manipur Board : 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी, 5 मई से परीक्षाएं शुरू

Tuesday, Mar 23, 2021 - 06:06 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद मणिपुर, (COHSEM) ने 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड मणिपुर ने आधिकारिक वेबसाइट cohsem.nic.in पर 12वीं एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया है। 12वी कक्षा की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी और यह परीक्षाएं 9 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी। 

जानें परीक्षा का शेड्यूल
जारी हुए परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, 5 मई को अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी। 7 मई को  मणिपुर, बंगाली, हिंदी, नेपाली, सहित अन्य भाषाओं की परीक्षाएं आयोजित होंगी। वहीं, 11 मई और 18 मई को क्रमश: पॉलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री बिजनेस स्टडीज की परीक्षाएं ली जाएंगी। 20 मई को म्यूजिक, 25 मई को कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रैक्टिकल परीक्षाएं 8 जून से 30 जून तक चलेंगी
परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। सभी थ्योरी की परीक्षाएं केवल सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 8 जून से 30 जून, 2021 तक होंगी। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षाओं में शामिल होने है, वह छात्र आधिकारिक पोर्टल के जरिए अपना शेड्यूल देख सकते हैं।

Manipur Board 12th: ऐसे करें चेक 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी cohsem.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर  'time table for higher secondary examination’ लिकं पर क्लिक करें।
  • मणिपुर बोर्ड 12वीं की डेट शीट 2021 पीडीएफ फाइल के रुप में आपके सामने खुलेगी।
  • इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट ले लें।

rajesh kumar

Advertising