गुजरात बोर्ड 2021: 12वीं के कॉमर्स-आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम जारी, SMS के जरिए ऐसे मगाएं रिजल्ट

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 02:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: गुजरात बोर्ड ने शनिवार को कक्षा 12वीं की कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर 12वीं का रिजल्ट जारी किया है।  बता दें कि 12वीं का रिजल्ट संबंधित स्कूल ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। 

गुजरात बोर्ड के अनुसार इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए इस साल 1,07,264 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इन सभी छात्रों को पास कर दिया गया है। 12वीं में 63,028 लड़के और 44,236 लड़कियां पास हुई हैं। रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। लगभग 3,245 छात्रों को A1 रैंक मिली है।

SMS की मदद से चेक करें परिणाम
वहीं, छात्र वेबसाइट के अलावा एसएमएस पर भी अपने परिणामों को देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें GJ12सीट_नंबर टाइप करना होगा और फिर उसे 5888111 पर भेजना होगा। इसके बाद उनका रिजल्ट SMS में आ जाएगा।

इस साल भी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए रिजल्ट तैयार किया है। बारहवीं का रिजल्ट 25:25:50 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। जिसमें दसवीं में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को 50 फीसदी वेटेज, ग्यारहवीं के अंकों को 25 फीसदी और बारहवीं के प्री बोर्ड के अंकों को 25 फीसदी वेटेज दिया गया है।

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
  • होम पेज पर बारहवीं के रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • इसके बाद आपका 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा।
  • परिणाम चेक करें या फिर डाउनलोड कर लें।


यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News