जल्द आ सकता है PSEB का 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें कौन सी है तारीख

Saturday, Apr 21, 2018 - 05:33 PM (IST)

चंडीगढ़: 12वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है, जो रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 12वीं क्लास के रिजल्ट 28 अप्रैल को जारी हो सकता है। PSEB 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in. पर आएंगे। पंजाब बोर्ड ने 12वीं क्लास के एग्जाम 28 फरवरी से 24 मार्च के बीच लिए थे।

पंजाब बोर्ड के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ''बोर्ड अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है।'' साथ ही यह भी उन्होंने कहा है कि बोर्ड जल्दी रिजल्ट घोषित करने के लिए वोकेशनल स्टूडेंट्स के रिजल्ट देरी से घोषित कर सकता है।


बता दें कि इस साल 3,27,159 स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड के 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं और 4,06,200 स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड से 10वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं।

Punjab Kesari

Advertising