मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, सीएम शिवराज बोले- बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल

Wednesday, Jun 02, 2021 - 04:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री ने खुद इस बात की पुष्टि की। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि, 'मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय कोविड-19 महामारी का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते।'

शिवराज सिंह ने कहा, '12वीं कक्षा का रिजल्ट किस आधार पर निकाला जाए, इस पर फैसले के लिए हमने मंत्रियों का एक समूह गठित कर दिया है। ये समूह विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद तय करेगा कि रिजल्ट किस आधार पर निकाला जाए। आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) या रिजल्ट जारी करने के अन्य सभी उचित विकल्पों पर विचार किया जाएगा।'

बता दें कि, इससे पहले मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर चुका है। कक्षा 10वीं के नियमित छात्रों के परीक्षा परिणाम की गणना अर्धवार्षिकी परीक्षा या प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का अधिभार नियत कर की जाएगी। 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक और 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 मई 2021 तक आयोजित होनी थी। जिन्हें अब कोरोना के चलते रद्द करने का निर्णय लिया गया है। 

 

rajesh kumar

Advertising