12TH और 10TH के छात्रों को तनाव मुक्त करेगा EVGCC

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली:  सरकार के अधीन शिक्षा निदेशालय ने बारहवीं और दसवीं के छात्रों की प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। इसी को देखते हुए छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा एक निर्णय लिया गया है। जिसमें बारहवीं और दसवीं बोर्ड के छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। 

 

PunjabKesari

 

यह कार्य शिक्षा निदेशालय के अधीन एजुकेशन वोकेशनल गाइडेंस काउंसलिंग ब्यूरो (ईवीजीसीसी) के अधिकारियों को सौंपा गया है। बहरहाल, सरकारी स्कूलों के छात्रों की काउंसलिंग दो चरणों में की जाएगी। वहीं अगले माह से होने से ईवीजीसी के काउंसलर दिनभर स्कूलों में मौजूद रहेंगे और छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के उपाय बताएंगे। गौरतलब, है कि दो चरणों में चलने वाली इस काउंसलिंग का पहले चरण की शुरुआत प्री बोर्ड परीक्षा से पहले यानी 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, दूसरे चरण की 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। काउंसलर को रोजाना डेढ़ सौ छात्रों से बात करने का लक्ष्य दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News