Indian Navy Tradesman Recruitment 2021: इंडियन नेवी में 1159 ट्रेड्समैन मेट की भर्ती, 10वीं पास भी करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 02:10 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय नौसेना में भर्ती होने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है। नौसेना द्वारा ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेड्समैन मेट के कुल 1159 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार इंडियन नौसेना भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 22 फरवरी 2021 से शुरू होनी है। 

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआती तारीख- 22 फरवरी 2021
आखिरी तारीख- 07 मार्च 2021

पदों का विवरण
ईस्टर्न नेवल कमांड- 710 पद
वेस्टर्न नेवल कमांड- 324 पद
सदर्न नेवल कमांड- 125 पद
कुल पदों की संख्या- 1159

शैक्षणिक योग्यता
नॉन-गजेटेडेट इंडस्ट्रियल के ट्रेड्समैन मेट पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या सेकेंड्री यानि 10वीं की परीक्षा पास की है। साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ट्रेड्समैन के पदों से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 205 रुपये    
SC/ST/PWD/Ex-S और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 

कैसे होगा चयन
ट्रेड्समैन मेट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि (7 मार्च 2021) को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News