12वीं की बोर्ड परीक्षा में  छात्रों द्वारा गलत तरीके अपनाने के 110 मामले: CBSE

Sunday, May 27, 2018 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से इस साल आयोजित 12 वीं की परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा गलत तरीके अपनाने के 110 मामले सामने आए हैं । सीबीएसई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल इस तरह के 119 मामले सामने आए थे। गुवाहाटी में इस तरह के सबसे अधिक सामने आए जिनकी संख्या 32 है। पिछले साल यहां इस तरह के 27 मामले सामने आए थे। इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली है , यहां ऐसे 19 मामले हुए। पिछले साल यहां ऐसे आठ मामले सामने आए थे।

पंचकूला16 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पिछले साल अजमेर में इस तरह के 54 मामले हुए थे लेकिन इस साल यहां इस तरह के मामलों की संख्या घटकर आठ रह गई। 12 वीं की परीक्षा में तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 97.32 फीसदी बच्चों को सफलता मिली और यहां छात्रों द्वारा गलत तरीके अपनाने का सिर्फ एक मामला सामने आया। 

bharti

Advertising