मेघालय बोर्ड में जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 96.16 फीसदी अंकों के साथ नीलम कुमारी बनी टॉपर

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली : मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट  megresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि मेघालय बोर्ड ने आज सुबह ही 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजें घोषित किए थे । अब बोर्ड की ओर से दोपहर में ही 10वीं के नतीजे भी घोषित कर कर दिए है। इस बार 10वीं क्लास में नीलम ने 96.16 परसेंट यानी 600 में से कुल 577 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर 565 अंक के साथ दरिला अकोर खरमॉफलांग और तीसरे स्थान पर 563 अंक के साथ लुईगी डलियां पासवेथ हैं। गौरतलब है कि इस साल  10वीं बोर्ड में 50 हजार से अध‍िक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षाएं 5 मार्च से 18 मार्च तक हुई थी।

ऐसे करें चेक
सबसे पहले मेघालय बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें
अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरें सबमिट करें
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा
जल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News